रेल मंत्रालय और कोंकण रेलवे के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
प्रति वर्ष कार्य निष्पादन, प्रदर्शन संबंधित लक्ष्यों के लिए रेल मंत्रालय और कोंकण रेलवे के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाते हैं। इसमें निगम का वित्तीय और वास्तविक प्रदर्शन शामिल है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति पर सार्वजनिक उद्यम विभाग रेल मंत्रालय के माध्यम से कोकण रेलवे के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगा और कोकण रेलवे की ग्रेडिंग को अंतिम रूप देगा।
वर्ष 2018-19 के लिए रेल मंत्रालय और कोकण रेलवे के बीच 17 मई 2018 (गुरुवार) को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। तस्वीर में श्री रंजनेश सहाय , सचिव / रेलवे बोर्ड और श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोकण रेलवे, एमओयू की प्रतियों का आदान-प्रदान करते हुए दिखाई दे रहे है।