गणतंत्र दिवस -2018

"कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 26 जनवरी, 2018 को गणतंत्र दिवस, कोंकण रेल विहार, नेरूल के प्रांगण में हर्ष उल्हास के साथ मनाया। इस अवसर पर कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई। इस अवसर पर श्री गुप्ता जी द्वारा कोंकण रेलवे के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को राष्ट्रीय और संगठनात्मक प्रगति की दिशा में कड़ी मेहनत, निष्ठा और लगन से योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

 

ग्रीष्मकाल के समय विशेष गाड़ियां चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
ग्रीष्मकालीन -2018 के दौरान  यात्रियों की अतिरिक्त  भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के साथ समन्वय से  लोकमान्य तिलक (ट) - करमाली, अजनी-करमाली और लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाड़ी रोड के दौरान विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।

आंगणेवाड़ी मेला - 2018 के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
आंगणेवाड़ी मेले -2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को  ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के समन्वय से लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाड़ी रोड, पुणे-सावंतवाड़ी रोड और मुंबई सीएसएमटी-मडगाव के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।

डिब्बों की अस्थायी रूप से वृद्धि

गाड़ी संख्या 19331/19332 कोचुवेली - इंदौर जं एक्सप्रेस में एक तृतीय श्रेणी वातनुकूलित डिब्बे को अस्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

Image removed.

 यात्रियों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठाएI

आंगणेवाड़ी मेला - 2018 के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
आंगणेवाड़ी मेला-2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त  भीड़  को  ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के समन्वय से  लोकमान्य तिलक (ट) / मुंबई सीएसएमटी- सावंतवाड़ी रोड के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
1.गाड़ी संख्या 01161/01162 लोकमान्य तिलक(ट)- सावंतवाड़ी रोड -लोकमान्य तिलक (ट) विशेष :

शीतकालीन और क्रिसमस के दौरान अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!!
 
शीतकालीन और क्रिसमस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को  ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के साथ समन्वय से लोकमान्य तिलक (ट) और मडगांव जं के बीच अतिरिक्त विशेष  गाड़ियां   चलाने का निर्णय लिया गया है।

डिब्बों की अस्थायी रूप से वृद्धि

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!

शीतकालीन वर्ष  2017 की  छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे और दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से निम्नलिखित गाड़ियों में डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण  निम्नानुसार  हैं:

Image removed.

 

शीतकालीन और क्रिसमस के दौरान अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!!  

शीतकालीन और क्रिसमस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के साथ समन्वय से मुंबई सीएसएमटी - करमाली के बीच अतिरिक्त विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
1) गाड़ी संख्या 02025 / 02026 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी सुपर फास्ट विशेष।

गाड़ी संख्या 02025 मुंबई सीएसएमटी - करमाली यह गाड़ी  मुंबई सीएसएमटी से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन दोपहर 13:20 बजे करमाली पहुंचेगी। यह  गाड़ी गुरुवार 21 और 28 दिसंबर 2017 को चलाई जाएगी।

शीतकाल और क्रिसमस के दौरान विशेष गाडियां चलाना

यात्रियों के लिए खुश खबर !!
शीतकाल और क्रिसमस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ  समन्वय से हज. निजामुद्दीन - मडगांव जंक्श.और यशवंतपुर – वास्को-द-गामा के बीच विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
1.गाड़ी संख्या 04420/04419 हज.निजामुद्दीन - मडगांव जं.-हज.निजामुद्दीन वातानुकूलित सुपर फास्ट विशेष:

कोंकण रेलवे और आई.आई.टी. बॉम्बे के बीच समझौता ज्ञापन

कोंकण रेलवे द्वारा मडगांव, गोवा में स्थापित जॉर्ज फर्नांडिस इंस्टीट्यूट ऑफ टनेल टेक्नोलॉजी (जी.एफ.आई.टी.टी.) को मजबूत करने हेतु कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई के बीच तकनीकी सहयोग के लिए श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड और प्रोफेसर डी.वी. खाखर, निदेशक, आई.आई.टी. बॉम्बे ने दि.19 दिसंबर, 2017 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।